Space Warrior

Share this post

बड़ीमम्मी की याद में

spacewarrior.substack.com

बड़ीमम्मी की याद में

Space Warrior
Jan 30
Share this post

बड़ीमम्मी की याद में

spacewarrior.substack.com

Badimummy was my mothers elder sister. My mother is the youngest of seven siblings - four sisters and three brothers. Badimummy passed away this past weekend, and with her gone, now my mom is the only sister for the three brothers. I loved my Badimummy and miss her greatly. She was a big supporter and cheerleader for my mom and I. And a big part of that generation of elders which is quickly shrinking.

बड़े बड़े सब चले जा रहे

हम छोटों को बड़ा बना

पर वो कुनवा अब कहाँ

जिसमें सारे बैठे हैं

ज़मीन पर एक साथ

चटाई पे गपशप करते हुए

बाल्टी में से आम निकाल कर

नमक अजवाइन के पराठे साथ ले

छोटे सारे बिखर गये

बड़े होने से पहले

सिमट गये

काम में

परिवार में

दूर शहर

संसार में

अब बड़े होने में

मज़ा भी कहाँ

अकेले जीना है

मंज़िल जाने कहाँ है

एक जमाने में

यहाँ बहुत मज़बूत

वृक्ष था

गौरी शंकर की जय देवी

उनकी शानदार सात शाखा

उमा सुधा विजय

मोहन मुरली सुंदर

और छोटी नीना

आज बस चार ही दिख रही हैं

बच्चों से कहना

इन्हें प्यार से रखे

दो हंसों के दो जोड़े

आज बस एक ही जोड़ा दिख रहा है

बच्चों से कहना

अपना जोड़ा संजो के रखे

परिवार सारे नए हैं

किरदार भी नये हैं

बच्चों से कहना

राम नाम सत्य है

Share this post

बड़ीमम्मी की याद में

spacewarrior.substack.com
Comments
TopNew

No posts

Ready for more?

© 2023 Neha Jain
Privacy ∙ Terms ∙ Collection notice
Start WritingGet the app
Substack is the home for great writing